मस्जिद में घुसकर वीडियो वायरल करने वाले शोएब जमई की गिरफ्तार की उठी मांग
शिमला की संजौली विवादास्पद मस्जिद में पहुंचकर इसका वीडियो बनाकर वायरल करने का विवाद थम नहीं रहा है। AIMIM नेता शोएब जमाई के सील की गई मस्जिद से वीडियो बनाकर वायरल करने के बाद हिमाचल में लोगों में भारी रोष है। यही नहीं राजनीतिक दल भी भी उसकी इस कार्रवाई को उकसावे वाली करार दे रही है। ऐसे में सरकार पर आरोपी को गिरफ्तार करने की चारों ओर मांग लगातार बढ़ रही है। इसी मामले में बीते दिन देवभूमि संघर्ष समिति की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई थी। इस बीच अब राजनीतिक दल के नेता भी इस आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे हैं।
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सील मस्जिद से वीडियो बनाकर इसे वायरल करने के लिए AIMIM नेता शोएब जमई को गिरफ्तार करने की सरकार से मांग की है। जयराम ठाकुर ने शोएब जमई के विवादित मस्जिद में घुसने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के कारण यह मस्जिद बंद है और यहां पुलिस का कड़ा पहरा है। किसी को वहां जाने की इजाजत नहीं है। इसके बावजूद यह व्यक्ति वहां पहुंचता है और आसपास के भवनों और अन्य बातों को उठाता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि शोएब जमई उस पार्टी के हैं, जो पूरे देश में माहौल बिगड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी पर केस दर्ज हुआ है, यह काफी नहीं है, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
हिमाचल का माहौल खराब करने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्णः विक्रमादित्य सिंह
वहीं हिमाचल के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शोएब जमई यहां आकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में है और इसी हालात मस्जिद में जाकर वीडियो बनाना और सनसनी फैलाना ठीक नहीं है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
Leave A Comment