Echo

सुक्खू सरकार पहली तारीख को देगी अपने कर्मचारियों को वेतन

अबकी बार प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पडे़गा। कर्मचारियों को अगले माह की पहली तारीख को वेतन दिया जाएगा। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा सरकारी कोषागार में होने वाले ‘नकदी के प्रवाह’ की समीक्षा करने के पश्चात् निर्णय लिया गया है कि सरकारी कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन 1 अक्टूबर तथा पेंशन का भुगतान 9 अक्टूबर, 2024 को किया जाएगा।  
उन्होंने कहा कि पिछले माह प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन 5 सितंबर व पेंशनरों को 10 सितंबर को पेंशन का भुगतान किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा वित्तीय संसाधनों का विवेकपूर्ण तरीकों से उपयोग करने की दिशा में यह कदम उठाया गया था। इस दिशा में राज्य सरकार को होने वाली प्राप्तियों और खर्चे में असंतुलन को कम करके यह प्रयास किया जा रहा है कि ऋण राशि सही समय पर ली जाए, जिससे ऋण पर दिये जाने वाले ब्याज पर कम से कम खर्च हो।
प्रवक्ता ने कहा कि 4 सितंबर  को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में स्पष्ट किया था कि सितम्बर महीने के वेतन के लिए वित्तीय स्थिति का आकलन करने के बाद 28 या 29 सितम्बर को इस पर फिर से निर्णय लिया जाएगा क्योंकि कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने बैंकों से ऋण लिया है तथा मासिक किश्त पहली तारीख को अदा करनी पड़ती है।





Share:
Share:
Comment
Leave A Comment