सरकार ने 13 एचपीएस अधिकारी बदले, सुशील कुमार एसपी जेल लगाए
प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (HPPS) के 13 अधिकारियों के तबादले किए हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से मंगलवार को इसके आदेश जारी किए गए।
सरकार के आदेशों के मुताबिक एसपी वेलफेयर पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनात विनोद कुमार को असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल (AIG) ट्रैफिक, टूरिस्ट एंड रेलवे शिमला लगाया गया है। वहीं पोस्टिंग का इंतजार कर रहे एसपी सुशील कुमार को एसपी जेल शिमला लगाया गया है। वहीं पंकज शर्मा को वेलफेयर पुलिस मुख्यालय तैनात किया गया है। वहीं सुरेश कुमार को कमांडेंट प्रथम बटालियन होमगार्ड किन्नौर, सोम दत्त को एडिशनल एसपी तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह, अमर सिंह को डीएसपी प्रथम बटालियन जुन्गा और शक्ति सिंह को डीएसपी लीव रिजर्व शिमला लगाया गया है। वहीं सरकार ने विक्रम चौहान को डीएसपी सीआईडी शिमला लगाया है, जबकि अजय कुमार को डीएसपी सेकंड आईआरबी सकोह, देव राज को डीएसपी पधर, संजीव कुमार-वी को डीएसपी धर्मपुर मंडी, ओम प्रकाश को डीएसपी थर्ड बटालियन पंडोह व दिनेश कुमार को डीएसपी मुख्यालय मंडी जिला तैनात किया गया है।
Leave A Comment