Echo

पूर्वजों का पिंडदान करने आए पिता पुत्र बने काल का ग्रास, खड्ड में बहे ,पिता शव मिला, पुत्र की तलाश जारी

    जिला कांगड़ा के पुलिस थाना डमटाल के तहत भद्रोया गांव में अपने पूर्वजों का पिंडदान करने पिता पुत्र खड्ड में बह कर काल का ग्रास बन गए है। कांगड़ा जिला में गुरु रविदास जगत गिरी आश्रम के साथ बहती चक्की खड्ड में बाप बेटा चक्की खड्ड में गिर गए है।  पुलिस ने एनडीआरएफ की सहायता से पिता के शव को बरामद किया है, जबकि पुत्र का अभी तक पता ना चल पाया है। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम पुत्र की तलाश करने में जुटी हुई है।

     डीएसपी इंदौरा संजीव कुमार यादव ने बताया की गांव भद्रोया में जगत गिरी आश्रम के नजदीक बहती चक्की खड्ड में विनय महाजन पुत्र बिशन दास और उसका 13 वर्षीय बेटा ओजस वासी बसंत कॉलोनी सैली रोड पठानकोट अपने पूर्वजो का पिंड दान करने के लिए चक्की खड्ड में पहुंचे लेकिन देर शाम तक जब दोनो बाप बेटा घर ना लोटे तो उनके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना डमटाल को दी। पुलिस परिजनों से जानकारी हासिल कर घटनास्थल पर पहुंची।।   


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment