Echo

हरियाणा विधानसभा चुनावों में आप प्रत्याशी पंचायत प्रधानों के बराबर भी वोट नहीं ले पाए

हरियाणा  विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना पड़ा है। इसके प्रत्याशिय़ों का प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि इनके अधिकतर प्रत्याशी पंचायत प्रधानों के बराबर भी वोट नहीं ले पाए। यह तब है जब आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय होने का दावा कर रही है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में आप एक भी खाता हरियाणा में खोल नहीं पाई है, उल्टे इसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों में से 89 पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। लेकिन इसके अधिकांश प्रत्याशी एक हजार के वोटों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।  इसके कुछ बड़े नेताओं को भी इन चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
विधानसभा के इन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने इसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को हरियाणा के बेटे के तौर पर पेश किया था और उनके नाम पर पार्टी ने वोट मांगे। पार्टी ने इन चुनावों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए चौबीस घंटे बिजली के साथ ही निशुल्क बिजली देने का वादा किया था। महिलाओं को 1000 रुपए हर माह देने, स्वास्थ्य क्षेत्र में अस्पतालों को सुधारने के साथ ही मोहल्ला क्लिनिक खोलने जैसी कई गारंटियां दी थीं। मगर हरियाणा के वोट आम आदमी पार्टी के झांसे में नहीं आए और इसके प्रत्याशियों की बुरी हरा दिया।

इस तरह रहा आप  प्रत्याशियों का प्रदर्शन

हरियाणा चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रदर्शन किस तरह से रहा, यह कुछ सीटों के रिजल्ट से ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इन चुनावों में  भिवानी सीट से ही एक मात्र आप प्रत्याशी इंदु कुछ सम्मानजक वोट ले पाई हैं, उनको 17573 वोट मिले। इसके बाद बादशाहपुर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी बीर सिंह बीरू सरपंच को 12943 वोट मिले। इसके अलावा बाकी प्रत्याशियों को नाम मात्र के वोट पड़े।
हालात यह रही है कि गन्नौर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी सरोज बाला को  मात्र 174 वोट मिले। इसी तरह अटेली से आम उम्मीदवार सुनील राव को 209 वोट, जबकि फिरोजपुर झिरका सीट से वसीम जफर को मात्र 234 वोट मिले। इसी तरह अंबाला कैंट विधान सभा सीट से आप की उम्मीदवार राज कौर गिल को मात्र 524, बावल विधानसभा सीट से जवाहर लाल को 563 वोट, बादली से  हरपाल सिंह को 601 वोट, बवानीखेड़ा सीट पर आप प्रत्याशी धर्मबीर को 646 वोट, ऐलनाबाद सीट से मनीष अरोड़ा को 885 वोट, गढ़ी सांपला- किलोई सीट से प्रवीण को 895 वोट, फरीदाबाद सीट से प्रवेश मेहता तो 926 वोट, बहादुरगढ़ विधान सभा सीट से आप प्रत्याशी कुलदीप सिंह छिकारा को 966 वोट ही मिले। इसी तरह की हालात  विधानसभा की दूसरी सीटों पर भी पार्टी प्रत्याशियों की रही है। 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment