Echo

पटवारी मांग रहा था 20 हजार की रिश्वत, विजिलेंस ने अरेस्ट किया

स्टेट विजिलेंस ने कांगड़ा के नगरोटा बगवां में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है, जो कि एक व्यक्ति से 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था। विजिलेंस टीम ने नगरोटा बगवां के अंबारी पटवार सर्किल के पटवारी कपिल देव को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ दबोचा।
सूचना के मुताबिक पटवारी कपिल देव ने नगरोटा बगवां निवासी मनोज कुमार से एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट बनाने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। मनोज कुमार ने इसकी विजिलेंस में शिकायत की। इसके बाद विजिलेंस टीम ने पटवारी को रंगे हाथ दबोचने के लिए जाल बिछाया और सुबह दफ्तर में 20 हजार की रिश्वत के साथ दबोचा। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट, 2018 (संशोधित) की धारा 07 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 




Share:
Share:
Comment
Leave A Comment