Echo

शिमला के चक्कर में दर्दनाक सड़क हादसा , 27 वर्षीय दो युवकों ने मौके पर तोड़ा दम , एक अन्य युवक गंभीर घायल

    राजधानी शिमला के चक्कर के  पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें दो युवको की दर्दनाक मौत व एक युवक गंभीर घायल बताया जा रहा है।

    सूचना के अनुसार घटना रविवार सुबह तड़के की बताई जा रही है जब शिमला के चक्कर में पत्रकार बिहार के समीप एक इग्निस गाड़ी ( HP 03 C 9617 )  सड़क ने नीचे लुढ़क गई । बताया जा रहा है कि गाड़ी में चक्कर से नीचे मुख्य सड़क की तरफ  उतर रही थी गाड़ी में तीन युवक सवार थे जिनमें से 2 की मौके पर मौत हो गयी है जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए IGMC पहुंचाया गया है। जहां उसका उपचार चला हुआ है। मृतक युवकों की पहचान गाड़ी चालक अजय उम्र 27  व विशाल उम्र 27 साल के रूप में हुई है जबकि गाड़ी में सवार तीसरा युवक कपिल था जिसकी उम्र 30  साल है  जिसे गंभीर चोटें आई है । जानकारी के अनुसार तीनो युवक मूलतः उतर प्रदेश के रहने वाले थे लेकिन काफी समय से शिमला में एक लक्कड़ बाज़ार व जबकि दो  शोघी में रह रहे थे। उधर पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की धारा 281,125 A व 106 के तहत दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।। 

Share:
Share:
Comment
  • author
    Kuldeep

    Bhgwan inki atma ko shanti de

Leave A Comment