Echo

DA देने के लिए सीएम का आभार, मगर कर्मचारी नेताओं के खिलाफ प्रिविलेज मोशन वापिस ले सरकार

 हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं महासंघ ने आज एक बार फिर राज्य सचिवालय परिसर में विशाल गेट मीटिंग (जनरल हाउस) का आयोजन किया ।   इस दौरान कर्मचारियों ने DA की एक किश्त जारी करने के लिए सरकार के धन्यवाद के साथ कर्मचारी नेताओं के खिलाफ़ लाए गए प्रिविलेज मोशन को वापिस लेने की मांग उठाई। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पेंडिंग DA का एरियर और वेतन के एरियर के लिए सीएम सूक्खु से मुलाकात करेंगे।

संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि सूक्खु सरकार ने त्यौहारी सीजन से पहले प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को लंबित DA की एक क़िस्त 4 फीसदी देने के साथ पेंशनर्स के पेडिंग मेडिकल बिलों के भुगतान का ऐलान किया है. वहीं, कर्मचारियों और पेंशनर्स को अगले महीने यानी नवंबर में दी जाने वाली सैलरी और पेंशन को भी एडवांस में दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को देने की घोषणा की गई है. ऐसे में त्योहारी सीजन में कई सौगातें एक साथ मिलने पर लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स की नाराजगी सरकार के प्रति कुछ हद तक दूर हो गई है. इसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करते है।

जनरल हाउस पहले से था प्रस्तावित

संजीव शर्मा ने कहा "जहां तक जनरल हाउस की बात है तो ये पहले से ही प्रस्तावित है. हमने कहा था कि 15 अक्टूबर को जनरल हाउस करेंगे. इस बीच सरकार कुछ देती है तो हम धन्यवाद करेंगे, वरना आगे की रणनीति तैयार की जाएगी."
   
DA एरियर व पे एरियर के लिए सीएम,  मुख्य सचिव से करेंगे मुलाका
संजीव शर्मा ने  DA एरियर व पेय एरियर पर कहा कि  मुख्य सचिव व सीएम सूक्खु  से जल्द वो मुलाकात करेंगे और  उनके सामने 21 महीनों के पेंडिंग DA एरियर व 2016 के पेय एरियर की मांग उठाएंगे।

एफआईआर का सामना करने को तैयार
संजीव शर्मा ने कहा कि प्रिविलेज मोशन के बारे उन्हें सिर्फ इतना कहना है कि उन्होंने कर्मचारियों की मांग उठाई है इसके लिए दो जनरल हॉउस हुए पहले हॉउस में उन्हें मेमो दिया गया दूसरे के बाद प्रिविलेज मोशन लाया गया।लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्होंने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की आवाज उठाई । उनके आंदोलन के बाद सरकार को कर्मचारियों की मांगें पूरी की है। उन्होंने कहा कि उन्हें तो जानकारी मिली है कि किसी ने उनके खिलाफ पुलिस को भी शिकायत दी है कि जिसमे आरोप लगाया गया है कि कर्मचारी नेताओ के भाषणों से प्रदेश में अराजकता फेल सकती है। उन्होंने कहा कि आजतक तो नही फैली। उन्होंने दावा की उनके पास उनके खिलाफ दी शिकायत का लेटर है। हालांकि उन्होंने शिकायतकर्ता का नाम नही लिया। लेकिन उन्होंने कहा कि वो इसका भी सामना करने को तैयार है।




Share:
Share:
Comment
Leave A Comment