Echo

रिटायर्ड IAS तरुण श्रीधर का 80 हजार का वेतन लेने से इंकार, सरकार को निशुल्क देंगे सेवाएं


 हिमाचल सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण श्रीधर की अध्यक्षता में वीरवार को एक सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी एचपीटीडीसी-HPTDC की वर्तमान वित्तीय स्थिति की जांच/समीक्षा करेगी ।इसके साथ ही कमेटी  सीडब्ल्यूपी संख्या 9681/2023-जय कृष्ण मेहता बनाम राज्य एवं अन्य में उठाए गए मुद्दों के आलोक में घाटे में चल रहे निगम को लाभ में लाने के लिए व निगम की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करने के लिए आवश्यक सुधारात्मक सिफारिशें सरकार को देगी । कमेटी हिमाचल सरकार के प्रधान सचिव (पर्यटन) को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एमडी इस समिति के सचिव के रूप में कार्य करेंगे। एचपीटीडीसी आवश्यकतानुसार समिति को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगा, जिसमें कार्य स्थल, आवास एवं भोजन तथा कार्यात्मक परिवहन आदि शामिल होंगे। समिति के कार्य के लिए होने वाला यात्रा व्यय हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से वहन किया जाएगा। समिति अपनी सिफारिशें राज्य सरकार को शीघ्रता से छह माह की अवधि के भीतर प्रस्तुत करेगी। सरकार के अनुसार तरुण श्रीधर ने समिति का नेतृत्व करने पर सहमति व्यक्त करते हुए प्रस्तावित बैठक शुल्क सहित किसी भी प्रकार का वित्तीय पारिश्रमिक स्वीकार करने से स्पष्ट रूप से इन्कार कर दिया है।






Share:
Share:
Comment
Leave A Comment