दो साल से खाली पद समाप्त, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश
हिमाचल सरकार ने सरकारी विभागों और बोर्डों-निगमों में खाली पड़े पदों को समाप्त करने का फैसला लिया है। वित्त विभाग की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी की गई है।
प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी विभागों और बोर्डों- निगमों में खाली पदों को खत्म करने का फैसला लिया है। वित्त विभाग की ओर से इस बारे में सभी विभागों और बोर्डों व निगमों का आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश के तहत अब सभी तरह के खाली पद, स्थाई और अस्थाई खत्म हो जाएंगे।
वित्त सचिव की ओर से सभी विभागाध्यक्षों को जारी आदेशों में कहा गया है कि वे अपने स्तर पर इसकी औपचारिक अधिसूचना जारी करें और इसकी जानकारी वित्त विभाग को दें। संबंधित विभागों को एक हफ्ते के भीतर इन पदों को बजट बुक से हटाने को कहा गया है। वित्त सचिव की ओर से जारी आदेशों में पिछले 14 अगस्त 2012 की नोटिफिकेशन का हवाला दिया गया है। ताजा आदेशों में कहा गया है कि 2012 के इन आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा। ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष इन आदेशों को गंभीरता से लें।
Leave A Comment