पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर कसा शिकंजा, राधे गैंग के 6 तस्कर अरेस्ट
शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी करने वाले गिरोहों के खिलाफ मुहिम तेज कर रखी है। पुलिस इन गिरोह का पता लगाकर इनके सदस्यों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस ने अब 'राधे गैंग' गिरोह के 6 और आरोपियों को रामपुर से एक साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बीते 17 अक्टूबर को 47 ग्राम चिट्टे के साथ एक तस्कर को कुमारसैन से गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच में पता चला कि यह एक अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह है। इसके बाद पुलिस ने सोलन के बद्दी से गिरोह के सरगना को दबोचा। पुलिस ने दलीप कुमार उर्फ राधे जो मूल रूप से शिमला के कुमारसैन का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गिरोह का सरगना राधे रामपुर क्षेत्र में कई सालों से चिट्टा सप्लाई कर रहा था। अब पुलिस ने इसके छह सदस्यों को पकड़ा है। इनमें राजेश खन्ना (43) रामपुर, धर्म सैन (35) निरमंड जिला कुल्लू, उज्ज्वल पंडित (29) रामपुर, ललित कुमार (36) भडवाली रामपुर, अमित कुमार तांदी, आनी जिला कुल्लू और ध्रुव देष्टा रामपुर शिमला को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है और गैंग के दूसरे सदस्यों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस को आशंका है कि अभी और भी सदस्य इस गैंग में शामिल हो सकते हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा है कि पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके दो सदस्यों को पहले ही पकड़ा जा चुका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Leave A Comment