युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक सबंध ,युवती ने पुलिस को दी शिकायत
हिमाचल प्रदेश के शिमला में युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए है।पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने ढली थाने में शिकायत दी। शिकायकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि तुषार नाम के युवक ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक सबंध बनाए है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित युवक उसका सहपाठी रहा है और 2021 से शादी का झांसा देकर उसका शारिरिक शोषण करता रहा है।लेकिन अब शादी करने से युवक इंकार कर रहा है जिससे परेशान होकर युवती ने पुलिस को शिकायत दी है।उधर पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave A Comment