पुलिस को पोंटा साहिब में एक व्यक्ति के घर पर मिला संदिग्ध सामान , 5 लोगों को हिरासत में लिया
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के धौलाकुआं में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के कमरे में दबिश दी । व्यक्ति किराए के कमरे में रहता था। पुलिस ने व्यक्ति के कमरे में छापामारी कर एक मैगजीन और 20 राऊंड बरामद किए हैं। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सिरमौर पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है
सूचना के अनुसार माजरा पुलिस को सूचना मिली थी कि धौलाकुआं में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति के घर में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापामारी कर कमरे में मीर कासिम के पास से एक मैगजीन और 20 राऊंड बरामद किए।
व्यक्ति की पहचान मीर कासिम मेलियो माजरा का निवासी के रूप में हुई है और हाल ही में इस क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने आया था । पुलिस ने असलहा बरामद करने के बाद आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में जांच की जा रही है कि उसने असलहा कैसे और क्यों रखा था। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था। मामले में पुलिस ने पहले एक गिरफ्तारी की थी लेकिन उससे पूछताछ के बाद 4 अन्य लोगो को भी हिरासत में लिया है
एसएसपी ने बताया कि इसी मामले में पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार है. इन आरोपियों में कामिल अंसारी निवासी गांव माजरा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, अमजद उर्फ भूरा निवासी गांव मोहल्ला बंजारण, डाकघर नई बस्ती, तहसील कस्बा नकुड़, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश व विश्वास निवासी अलीशेरपुर माजरा, डाकघर चौली, तहसील बिलासपुर, हरियाणा और ओवेश अंसारी निवासी रामपुर बंजारण, डाकघर धौलाकुआं, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर शामिल हैं.
एसएसपी ने बताया कि मामले में आगामी जांच जारी है. उक्त मामले में जिस भी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाएगी. वह सभी आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
Leave A Comment