रोहड़ू के समरकोट में भीषण अग्निकांड, दो मकान जलकर राख
शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र में भीषण अग्निकांड हुआ है, जिसमें दो घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं जबकि एक मवेशी भी आग की चपेट में आ गई। आग लगने की यह घटना समरकोट के सेरी गांव में तड़के 4.30 बजे पेश आई, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे। आग से दो घर जलकर पूरी तरह राख हो गए, जबकि दो अन्य घरों को भी आग से नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग लगने पर इसकी चपेट में घरों में रखे गैस सिलेंडर आ गए और वे जोर के धमाकों के साथ फटे। इससे आग ने और भी भयानक रूप धारण कर लिया और दो घरों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। इनके साथ में लगते दो अन्य घरों को भी आग से नुकसान पहुंचा है। इस घटना में एक गाय की जिंदा जल गई। लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया और सूचना मिलने पर रोहड़ू से फायर ब्रिगेड की टीम सेरी गांव पहुंची। फायर कर्मियों और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 6 बजे तक आग पर काबू पाया बा। इस तरह गांव में दूसरे घरों को आग से बचा लिया गया।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक इस आग से कैलाश शिव सरण और मोहन लाल के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए है। आग से घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस की टीम आग के कारणों व नुकसान का आकलन कर रही है।
Leave A Comment