Echo

कांग्रेस सरकार कॉपी पेस्ट कर भाजपा के कार्यक्रमों का नाम बदल रहीः राकेश जमवाल

भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी से जनता का ध्यान भटकाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सरकार जनता की असल समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए गलत बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा शुरू की योजनाओं को कॉपी पेस्ट कर कांग्रेस इनका नाम बदल रही है। 
 
मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा कि जनमंच में सैंकड़ो किलोमीटर दूर से लोग राजधानी न पहुंच कर अपने नजदीकी स्थानों पर समस्या सुलझा सकते थे, तो क्या सरकार उन्हें खाना भी न पूछती, जनता को खाना खिलाने के लिए यदि सरकार के 6 करोड़ भी लग जाए तो कम है जिसका भाजपा को कोई मलाल नही है। उन्होंने कहा कि यहां तो प्रदेश में ऐसी सरकार चल रही है जनता को लूटने पर विश्वास रखती है। कांग्रेस सरकार फ़िजुल खर्च के नाम पर 10₹ मात्र में मिलने वाला समोसा 20गुना अधिक दाम पर खरीदती हैं और भर्ष्टाचार पर कार्रवाही करने की जगह CID को समोसा ढूंढने में लगा कर जांच बिठाती है।
राकेश जम्वाल ने कहा कि जनमंच जैसे कार्यक्रम भाजपा सरकार की पहल थी, जिसमें सीधे जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता था। इसके माध्यम से प्रदेश में हजारों समस्याओं का निपटारा हुआ। प्रदेश में 256 जनमंच के माध्यम से 55 हज़ार 249 जन समस्याएं और शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से करीब 50 हज़ार से ज्यादा समस्याओं और शिकायतों का निपटारा कर दिया गया था।
 


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment