शिमला में 26 वर्षीय महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को गुजरात की एक महिला पर्यटक मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया शिमला के एक निजी होटल में बाथरूम में महिला चक्कर खाकर गिरी गई थी। इसके बाद इसकी सहेलियां इसे IGMC ले गयी।जहां डॉक्टरों से इसे मृत घोषित कर दिया और मामले की सूचना पुलिस को देने को कहा।जिसके बाद मृतक महिला की सहेलियों ने इसकी सूचना दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात की जोल पटेल पत्नी रोशन पटेल निवासी स्वामी नारायास स्ट्रीट अप स्टेट गांधारी तालुुक चरण जिला बड़ोदरा गुजरात अपनी 2 अन्य सहेलियों के साथ हिमाचल घूमने आई थी। मनाली से घूमने के बाद मंगलवार रात को वह शिमला पहुंची और शिमला के कच्ची घाटी में एक निजी होटल में रूकी। रात को देरी से पहुंचने पर भी सो गई और सुबह बाथरूम में चक्कर खाकर जोल पटेल गिर पड़ी। इसके बाद उसकी सहेलियों ने उसे आईजीएमसी अस्पताल ले जाने में पुलिस की मदद ली। आइजीएमसी ने डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। प्रथम दृष्टया यह चक्कर खाकर बाथरूम में गिरने का मामला है।
Leave A Comment