Echo

यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग में 10 शिशुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बने एनआईसीयू में देर रात लगी आग में 10 शिशुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग होने के चलते लगी। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। सेना की गाड़ियां भी बुझाने में जुटी और बाद में आग को काबू कर लिया गया।  रेसकयू आपरेशन के दौरान 39 शिशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे मे मारे गए शिशुओं के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मुआवजे का ऐलान किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा है, यह हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment