भाजपा नेता दूसरे राज्यों में जाकर हिमाचल के बारे में कर रहे दुष्प्रचारः नरेश चौहान
भाजपा नेता इन दिनों दूसरे राज्यों में चुनावी प्रचार के दौरान हिमाचल सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे है। भाजपा चुनावों के दौरान दी गई गारंटियां पूरा न करने के आरोप लगा रही है। प्रदेश सरकार भी इस मुद्दे पर रक्षात्मक दिखाई दे रही है और भाजपा के इस प्रचार को झूठा करार दे रही है।
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि यहां के भाजपा नेता दूसरे राज्यों में चुनावी प्रचार के दौरान हिमाचल की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। ये नेता झूठा प्रचार करके जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। इससे हिमाचल की छवि खराब हो रही है। नरेश चौहान ने कहा कि इस प्रकार का दुष्प्रचार करके ये लोग वहां की भोली-भाली जनता का ध्यान भटकाने का भी काम कर रहे हैं।
पूर्व सरकार के पास हिमाचल के लिए नहीं था कोई विजन
नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के पास हिमाचल के लिए कोई विजन नहीं था। पूर्व मुख्यमंत्री लगातार कर्ज लेते रहे और प्रदेश पर आर्थिक बोझ लाद गए। जयराम सरकार ने पॉवर प्रोजेक्ट्स में प्रदेश के हितों को दांव पर लगा दिया।
नरेश चौहान ने कहा कि सीपीएस के मामले भी भाजपा नेता भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करती है। हालांकि सीपीएस की नियुक्ति मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हितों को ध्यान में रख कर की थी, जिससे कि प्रदेश सरकार की कार्यकुशलता बेहतर हो सके। मगर भाजपा का काम केवल विरोध करना रह गया है। नरेश चौहान ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उसने सरकार गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया। मगर मुख्यमत्री की राजनैतिक सूझबूझ के चलते भाजपा के मनसूबों पर पानी फिर गया।
Leave A Comment