हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र भरमौर में सोमवार देर रात को भरमौर-भरमाणी सड़क पर सावनपुर के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और 2 व्यक्ति घायल हुए हैं। एक घायल का सिविल अस्पताल भरमौर में उपचार चल रहा है। जबकि, दूसरे की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
हादसे में 2 सगे भाइयों की जान गई है। वहीं, तीसरी मृतक महिला है जो मरने वाले भाइयों में से एक की पत्नी है। सभी मृतक भरमौर में संचूई गांव के रहने वाले हैं। उनकी पहचान धर्म सिंह के 2 बेटे विजय कुमार व कमलेश कुमार और विजय कुमार की पत्नी तृप्ता देवी के रूप में हुई है।
इस सड़क हादसे में विजय कुमार की बेटी नंदिनी देवी घायल हुई है। नंदिनी का सिविल अस्पताल भरमौर में उपचार चल रहा है। वहीं, कार में सवार एक अन्य शिवकुमार पुत्र मान सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सोमवार रात करीब 12:30 बजे हुआ। भरमौर के गांव संचूई के पास ही दूसरे गांव ग्रीमा में विजय कुमार की बुआ के बेटे की शादी थी। परिवार इसी शादी में गाड़ी लेकर गया था। सोमवार देर शाम को परिवार बुआ के घर से अपने गांव संचूई के लिए गाड़ी से निकला।
जब उनकी गाड़ी सावनपुर के पास वाली पहाड़ी से होकर गुजर रही थी, उसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ा। इसके बाद गाड़ी सड़क से उतरी और रैलिंग तोड़ कर पहाड़ी से लुड़कते हुए करीब 200 मीटर नीचे वाली सड़क पर आ गिरी।इस एक्सीडेंट से तेज आवाज हुई, जिससे आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक्सीडेंट के बारे में पुलिस को सूचित किया। साथ ही घायलों को गाड़ी से निकाला।
बताया जा रहा है कि गाड़ी जब पलटते हुए नीचे गिरी थी, तभी विजय कुमार, उनकी पत्नी तृप्ता देवी और भाई कमलेश की जान चली गई थी। वहीं, विजय की बेटी नंदिनी और ड्राइवर शिवकुमार के काफी खून बह रहा था। पुलिस के आते ही घायलों को भरमौर के सिविल अस्पताल भेजा गया। वहीं, लाशों को भी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, शवों का भरमौर में आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
Leave A Comment