Echo

सुक्खू सरकार के जश्न कार्यक्रम के मंच पर नाराज हुई प्रतिभा सिंह, पूर्व MLA को मंच पर दे डाली हिदायत

    हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने बुधवार को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए है।. इस मौके पर सरकार ने बिलासपुर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। कांग्रेस नेताओं ने मंच से जनता और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की । लेकिन इस दौरान एक वाक्य ऐसा पेश आया ,जो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल जब हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भाषण दे रही थी,  बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर उन्हें भाषण खत्म करने को कहा जिससे प्रतिभा सिंह नाराज हो गईं और उन्होंने मंच से टोकने पर नाराजगी जाहिर कर दी।जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

 बता दें कि हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह उस वक्त नाराज हो गई, जब उन्हें भाषण खत्म करने के लिए कहा गया. प्रतिभा सिंह ने बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को हिदायत दी कि बीच भाषण में रोकने की बात सही नहीं है.


 प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह अपना भाषण खत्म ही करने वाली थीं. वे संगठन की बात कर रही हैं, लेकिन अगर संगठन की बात नहीं सुनना चाहते तो वह भाषण को खत्म कर रही हैं. प्रतिभा सिंह ने इसके बाद हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला का आभार व्यक्त किया और साथ ही सरकार के काम के लिए भी आभार व्यक्त किया.

  उन्होंने कार्यकर्ताओं और मीडिया का आभार व्यक्त कर अपना भाषण खत्म किया. इसके बाद प्रतिभा सिंह ने बंबर सिंह को एक बार दोबारा हिदायत दी कि जब कोई भाषण दे रहा हो, तो इस तरह उसे बीच में नहीं रोकना चाहिए. यह गलत बात है. इस दौरान प्रतिभा सिंह खासी नाराज नजर आईं. इसके बाद प्रतिभा सिंह की बॉडी लैंग्वेज भी असहज हो गई और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की.

   जिस वक्त हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भाषण खत्म करने के लिए कहा गया, तब उन्हें बोलते वक्त हुए सिर्फ 13 मिनट का ही वक्त हुआ था. प्रतिभा सिंह सरकार के काम के साथ संगठन को लेकर भी अपनी बात रखना चाह रही थी, लेकिन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर किसी वरिष्ठ नेता के कहने पर वहां पहुंचे और प्रतिभा सिंह को उन्होंने भाषण खत्म करने के लिए कहा. प्रतिभा सिंह इस पर नाराज हुईं और जय हिंद, जय हिमाचल के नारे के साथ अपना भाषण खत्म कर दिया. अब प्रतिभा सिंह की यह नाराजगी एक बार फिर सियासत के गलियारों में हलचल मचाने लगी है   

Share:
Share:
Comment
  • author
    Sushma Thakur

    VERY FORTUNATE BUMMER THAKUR Should have respect for senior leader. congress ideology people want strong organizations( pcc)

  • author
    Budhi Ram Justa

    संगठन और सरकार के मध्य तालमेल बिठाया जाना जरूरी है । संगठन से सरकार बनती है । संगठन में सभी वर्गों, धर्म, समुदाय, क्षेत्रों की होनी चाहिए न कि किसी व्यक्ति विशेष की । कांग्रेस के उद्देश्य, लक्ष्य और भारत की आजादी में क्रांति और बलिदान की भूमिका को नहीं नकारा जा सकता । कांग्रेस के पतन ( 2014 से 2024) पर मंथन बहुत जरूरी है । आज भारतीय संविधान खतरे में क्यों है ❓

Leave A Comment