पुलिस ने 440 ग्राम चरस के साथ पकड़ा तस्कर, 26 वर्षीय युवक NH-5 पर बेच रहा था नशा
शिमला जिला में पुलिस का नशे के खिलाफ " मिशन क्लीन " अभियान जारी है। इस अभियान के तहत पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला शिमला जिला के ठियोग में सामने आया है जहां पुलिस ने एक युवक को करीब आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस की एक टीम वीरवार को ठियोग की लफूघाटी में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि लफूघाटी में NH-05 पर कटोग मोड़ पर एक व्यक्ति चरस बेचने का धंधा कर रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और युवक की तलाशी ली । तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक से 440 ग्राम चरस बरामद की है।
नेपाली मूल का रहने वाला है आरोपी युवक ..?
पुलिस ने युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने पूछताछ में अपनी पहचान राम बहादुर बिष्ट उम्र 26 साल पुत्र जर सिंह बहादुर गांव कालीमाटी ,डाकघर और जिला सल्यान नेपाल का मूल रूप से रहने वाला है वह काफी टाइम से बटारा, डाजघर मतियाना ,तहसील ठियोग जिला शिमला में रह रहा है।
उधर DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave A Comment