Echo

5 वर्षीय मासूम को घर के आंगन से उठा ले गया बाघ, मां के चीखने पे कुछ दूरी पर छोड़ी, बच्ची घायल

    हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक तेंदुए ने 5 साल की मासूम बच्ची पर हमला करने की घटना पेश आई है।। यह घटना शनिवार शाम 7 बजे के करीब शिमला के चौपाल के चंजालपुल इलाके में हुई। नेपाली मूल के प्रकाश नामक व्यक्ति की बेटी अनुषा अपने  डेरे (घर) से बाहर निकली थी, तभी वहां घात लगाए बाघ ने उस पर हमला कर दिया और बाघ बच्ची को उठाकर भागने लगा, लेकिन मासूम मां ने तुरंत  चीख-पुकार की जिससे वह डर गया और कुछ ही दूरी पर बच्ची को छोड़कर भाग गया। हमले में अनुषा की पीठ और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद परिजन तुरंत एंबुलेंस के जरिए बच्ची को सिविल अस्पताल नेरूवा ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

  प्रकाश नेपाली मूल का है और अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ जगदीश ठाकुर की जमीन पर डेरा (घर) डालकर रहता है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से इस खतरनाक जानवर को पकड़ने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।।

वहीं DFO चौपाल जगवीर दुलटा ने बताया कि डरने की आवश्यकता नहीं  है । विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम को लगा दिया है । पिंजरे लगाए गए है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग रात के समय सतर्कता के साथ बाहर निकले ,साथ लाइट लेकर जरूर जाएं ।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment