हिमाचल पुलिस भर्ती का शेड्यूल जारी, 4 जिलों में इस दिन होंगे ग्राउंड टेस्ट
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने कांस्टेबल (पुरुष एवं महिला) के पदों पर भर्ती के लिए दक्षिणी रेंज के चार जिलों में शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण का शेड्यूल घोषित किया है।
इन जिलों में होगी भर्ती..?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले सिरमौर ,सोलन , शिमला और किन्नौर जिले की भर्ती होगी इसमें सिरमौर जिले में ग्राउंड टेस्ट 11 फरवरी से 20 फरवरी तक चम्बा ग्राउंड नाहन में होगें, जिसमें 11,202 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है । सोलन में 25 फरवरी से 6 मार्च तक पुलिस लाइन सोलन में उम्मीवारों के ग्राउंड टेस्ट होंगे, सोलन में 9,275 आवेदन आए है। महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को अवकाश रहेगा। वहीं शिमला में पुलिस लाइन भराड़ी में 11 मार्च से 22 मार्च तक ग्राउंड टेस्ट लिए जाएंगे ,शिमला के 12,795 उम्मीदवारों ने आवेदन किए है। शिमला में भी होली के अवसर पर 14 मार्च को अवकाश रहेगा। इस रेंज में आखरी में किन्नौर जिला में 27 और 28 मार्च को मिनी स्टेडियम कल्पा में भर्ती होगी ,किन्नौर में 1,350 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
विभाग नसे मिली जानकारी के अनुसार सभी उम्मीदवारों को सुबह 7 बजे परीक्षण स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। सबसे पहले महिला उम्मीदवारों का परीक्षण होगा, उसके बाद पुरुष उम्मीदवारों की बारी आएगी।
हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग करे भर्ती..?
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ई-एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। जिन उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड नहीं मिला है, उन्हें HPPSC से संपर्क करने को कहा गया है। परीक्षण स्थल पर केवल उम्मीदवारों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
Leave A Comment