Echo

10 महीनों में क्लास-3 और 4 की श्रेणियों में रिकॉर्ड 231 पदों पर हुई दिव्यांग लोगों की भर्ती :- निदेशक

हिमाचल प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए सरकारी नौकरियों में भर्ती की रफ्तार में जबरदस्त तेजी आई है। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत सरकारी सेवाओं में 4 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिव्यांगजनों को मिल रहा है। विभाग के निदेशक की तरफ जारी नोटिफिकेशन अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच विभिन्न विभागों, निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में वर्ग-III और वर्ग-IV श्रेणियों में कुल 231 पदों पर दिव्यांग लोगो की भर्तियां की गई हैं।

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों (2019-2024) में की गई कुल 222 भर्तियों के मुकाबले कहीं अधिक है। इन 231 पदों में से सर्वाधिक 69 पद दृष्टिहीन या कम दृष्टि वाले व्यक्तियों को दिए गए हैं। श्रवण बाधित व्यक्तियों के लिए 63 पद, चलन विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए 53 पद और ऑटिज्म, बौद्धिक विकलांगता व अन्य श्रेणियों के लिए 46 पद भरे गए हैं।

विभाग की निदेशक किरण बड़ाना ने बताया कि सभी सरकारी विभागों को वित्तीय वर्ष के अंत तक दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित बैकलॉग पदों को भरने का निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि बीते 10 महीनों में रिकॉर्ड भर्तियां हुई है।   विकलांगता श्रेणी में सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग से मुक्त व्यक्ति, बौनापन, तेजाब हमला पीड़ित और मांसपेशी विकृति वाले व्यक्तियों को शामिल किया गया है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment