सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला , हिमाचल को नहीं चाहिए इस वर्ष IAS-IPS
शिमला :- हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्र द्वारा हिमाचल सरकार को भेजे गए पत्र के जवाब में राज्य सरकार ने 2025 बैच के लिए IAS-IPS लेने को इनकार किया है। सीएम सुक्खू से चर्चा के बाद कार्मिक विभाग ने केंद्र को प्रदेश सरकार का जवाब भेज दिया है।
पुख्ता सूत्रों की माने तो सरकार ने हिमाचल में IAS-IPS की कैडर स्ट्रेंथ को कम करने के लिए यह फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश देश के कई अन्य राज्यों के मुक़ाबले छोटा राज्य है। बावजूद इसके छोटे से राज्य हिमाचल में पहले ही 153 IAS का कैडर है। इनमें से 107 डायरेक्ट IAS और 40 प्रमोशन के लिए सीनियर HAS अफसरों में से भरे जाते हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार हर साल सभी प्रदेश से IAS-IPS की डिमांड पूछती है, ताकि उसी हिसाब से राज्यों को अधिकारी प्रदान किए जा सकें।
हिमाचल में पूर्व सीएम शांत कुमार कर चुके है प्रयास
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी नए IAS-IPS लेने से इनकार किया था। मगर तब ब्यूरोक्रेसी का दबाव में उन्हें फैसला पलटना पड़ा था। इस बार मुख्यमंत्री सुक्खू ने किसी की परवाह किए बगैर IAS-IPS लेने को इनकार कर दिया।
Leave A Comment