शिमला के रिज पर स्थापित 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज वहां से हटेगा ,जानिए क्यों
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज से 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस संबंध में निर्देश जारी किए। यह जानकारी वीरवार को शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने दी है।
विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि रिज के जीर्णोद्धार के बाद झंडा मैदान के बीच में आ गया है। रिज को एक समतल मैदान के रूप में विकसित करने की योजना के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इस कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंपी गई है, जबकि निगरानी नगर निगम द्वारा की जाएगी।
टका बेंच पर स्थापित हो सकता है झंडा
सूत्रों के अनुसार, तिरंगे को टका बैंच पर स्थानांतरित करने की योजना है, जिससे रिज मैदान खाली रहेगा और झंडा भी रिज के सामने युवाओं में देशप्रेम की भावना जगाता रहेगा। साथ ही, रिज पर स्थित रेन शेल्टर को भी अन्य जगह स्थानांतरित किया जाएगा।
2015 में 13.55 लाख की लागत से स्थापित किया था राष्ट्रीय ध्वज.
बता दें कि यह तिरंगा वर्ष 2015 में 13.55 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया था। झंडा सवा 9 मीटर लंबा और सवा 6 मीटर चौड़ा है, जिसे 30 मीटर ऊंचे स्वचालित फ्लैग पोस्ट पर लगाया गया था। वर्तमान में इसकी देखरेख शिमला नगर निगम द्वारा की जा रही है। यह कदम शहर के ऐतिहासिक महत्व को संरक्षित करने और युवाओं में राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया था ।
Leave A Comment