भाजपा विधायक दल करेगा विधायक प्राथमिकता की बैठक का बहिष्कार, सुक्खू सरकार पर बड़ा आरोप
हिमाचल प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल भाजपा 3 और 4 फरवरी को होने वाली विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में जारी बयान में कहा कि पिछले दो वर्षों में सुक्खू सरकार ने बीजेपी विधायकों द्वारा बताए गए एक भी काम को प्राथमिकता नहीं दी है।
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार बीजेपी विधायकों को विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित कर रही है। पुलिस जांच के नाम पर विधायक व उनके परिवार के सदस्यों को परेशान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गए विधायकों की बजाय हारे हुए कांग्रेस नेताओं को तरजीह दी जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पिछली बीजेपी सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यों के उद्घाटन समारोह में भी बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को न तो बुलाया जाता है और न ही उद्घाटन पट्टिका में उनका नाम लिखा जाता है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब सरकार विधायक प्राथमिकता बैठक में बीजेपी विधायकों की बात सुनने को तैयार ही नहीं है, तो इस बैठक का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार हर स्तर पर बीजेपी विधायकों का अपमान कर रही है और उनकी उपेक्षा कर रही है।।
Leave A Comment