Echo

पुलिस ने MBBS की पढ़ाई कर रहे युवक को चिट्टे की सप्लाई के आरोप में पकड़ा ,मामला दर्ज

   हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बैजनाथ पुलिस ने पंजाब के मोगा, एक MBBS डॉक्टर को कांगड़ा जिले में चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 23 साल के आरोपी युवक ने हिमाचल में ही MBBS की पढ़ाई की है। जानकारी के अनुसार युवक ने साल 2024 में हिमाचल प्रदेश के ही जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, चंबा से डॉक्टर की डिग्री पूरी की थी और अभी वह पंजाब में सेवाएं दे रहा था.

सूचना के अनुसार , हाल ही में पुलिस ने बैजनाथ में बीते शुक्रवार 14 फरवरी को एक नेपाली को 6 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था. इसी आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि मोगा के एक रिक्शा चालक ने उसे यह नशीला पदार्थ सप्लाई किया था. बैजनाथ से एक पुलिस टीम को मोगा भेजा गया, जहां रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया. फिर आगे की जांच की तो पता चला कि मोगा का एक डॉक्टर चिट्टे का मुख्य सप्लायर है और तीनों आरोपियों को बैजनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ।उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment