Echo

Ex MLA बंबर ठाकुर पर गोली चलाने वाला एक शूटर गिरफ्तार, आरोपी को हिमाचल ला रही पुलिस

बिलासपुर :- हिमाचल कांग्रेस के बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन फायरिंग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गुरुदासपुर से पकड़ा। आरोपी को आज रात तक बिलासपुर लाया जाएगा। पुलिस दूसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ने के दावे कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद उससे इस केस में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस अब यह पता लगाएगी कि किसके कहने पर उसने पूर्व विधायक पर फायरिंग की। उम्मीद की जा रही है कि एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दूसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ा जा सकता है। इस केस में पुलिस ने फायरिंग करने वाले शूटरों की मदद करने वाले चा आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि होली वाली दिन दोपहर ढाई बजे के करीब बंबर ठाकुर के घर पर चार लोग आते है। इनमें से दो आगे बढ़ते हैं और पूर्व विधायक पर फायरिंग करते हैं। इसमें पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, उनके पीएसओ और एक समर्थक घायल हुआ। बंबर को एक गोली, पीएसओ को दो गोली तथा एक समर्थक को एक छर्रा लगा।

पीएसओ एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है, जबकि बंबर ठाकुर का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। इस बीच सरकार ने 15 मार्च इस मामले की जांच के लिए डीआईजी सौम्या सांबशिवन की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की।. 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment