अज्ञात व्यक्ति ने भेजी ईमेल , उड़ा देंगे DC ऑफिस, खाली करवाया पूरा ऑफिस
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जिला उपायुक्त ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई जिसके तुरंत बाद प्रशासन ने एहतियातन पूरे भवन को खाली करवा दिया। जैसे ही ईमेल में बम की धमकी मिलने की सूचना संबंधित अधिकारियों को मिली, सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया है और पूरे परिसर को सील कर तलाशी अभियान चलाया ।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग इस धमकी को गंभीरता से ले रहे हैं और मामले की साइबर जांच भी शुरू कर दी ! ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी देने वाला कौन है और उसका मकसद क्या है। फिलहाल, प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है। डीसी कार्यालय और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। चर्चा है कि यह माकड्रिल का हिस्सा भी हो सकता है।।
Leave A Comment