शिमला पुलिस ने सैनी गैंग एक और गुर्गा दबोचा ,पुलिस ने अबतक इस गैंग के 12 लोगों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
शिमला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सैनी गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। थाना ठियोग में दर्ज एफआईआर के तहत अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस सबंध में मामला 8 जनवरी 2025 का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक पर नशीला पदार्थ ले जा रहा है। पुलिस ने बायपास ठियोग के पास आरोपी को रोका। तलाशी में उसके पास से 76.050 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने सबसे पहले हर्ष सैनी को गिरफ्तार किया। इसके बाद हर्ष वर्मा और सनी को पकड़ा गया। वित्तीय जांच के बाद कार्तिक वर्मा, राहुल शर्मा, संदीप, अंकुश टांटा, पपिल भूषण, पोमेश वर्मा और अभिषेक चौहान को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। ठियोग पुलिस ने अरिन चौहान को पकड़ा है। वह चौपाल तहसील के मधाओ गांव का रहने वाला है। फिलहाल शिमला के इंदर नगर ढली में रह रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है। पुलिस का कहना है कि नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
Leave A Comment