Echo

राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन का सुक्खू सरकार पर बड़ा आरोप, पूरी खबर पढ़ें

शिमला:/हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर है. अब प्रदेश के दुर्गम जिले चंबा में भी आपदा से भारी नुकसान हुआ है. आपदा के इस दौर में हिमाचल प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हर्ष महाजन ने आरोप लगाए हैं कि चंबा में सड़कों को बड़ा नुकसान हुआ लेकिन मुख्यमंत्री बिहार में रहे और जिला एडमिनिस्ट्रेशन घर बैठा रहा. महाजन ने आरोप लगाया कि पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी नदारद दिखे और चंबा,भरमौर और NH में एक्सिन नहीं थे. इसके अलावा हर्ष महाजन ने आरोप लगाया कि हवाई मार्ग से लोगों को निकालने पर भी लोगों से 75 हज़ार वसूले गए. साथ ही बसों का भी किराया लिया गया.

   राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि वह खुद चंबा से आते हैं और पहली बार चंबा में ऐसी आपदा देखी. जिले में कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है. हर्ष महाजन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा के समय चंबा में एडमिनिस्ट्रेशन पूरी तरह से फेल नजर आई. चंबा में चार दिन तक भारी बारिश से नुकसान होता रहा. इस दौरान मुख्यमंत्री बिहार में थे और जिला एडमिनिस्ट्रेशन घर बैठा रहा. हर्ष महाजन ने सरकार पर आरोप लगाया कि आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों का हुआ. लेकिन ऐसे समय चंबा और भरमौर में लोक निर्माण विभाग के एक्सिन नहीं थे. अब बीते कल सरकार ने अधिकारी लगाए. हर्ष महाजन ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी और विक्रमादित्य सिंह चंबा का के दौरे पर गए लेकिन कुछ करने में असहाय है. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों की शक्ति छीनकर उन्हें शून्य बना दिया है. हर्ष महाजन ने कहा कि सरकार केवल बजट डाइवर्ट करने में लगी हुई है. इसके अलावा प्रकृति के साथ सही सलूक नहीं किया जा रहा है जिसका खम्याजा बहुत ना पड़ रहा है.

      वहीं, केंद्र से आपदा में मदद को लेकर हर्ष महाजन ने कहा कि साल 2023 और 2024 में आई आपदा के लिए प्रदेश सरकार को केंद्र से राहत राशि मिल गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र की 9 टीमों ने प्रदेश में आकर आपदा का आकलन किया और राहत राशि दी गई. प्रदेश सरकार आपदा के लिए 20 हज़ार करोड़ मांग सकती है. लेकिन, केंद्र से उतनी ही राहत राशि दी जाती है जितना नुकसान हुआ है. हर्ष महाजन ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. सरकार में पुराने और निकम्मे अधिकारियों को एक्सटेंशन दी जा रही है. रोजगार के नाम पर वन मित्र लगाए जा रहे हैं. केवल 5 हज़ार का वेतन देकर युवाओं को ठगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी सांसदों जयराम ठाकुर राजीव बिंदल और जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्र के समक्ष अपना पक्ष रखा है. केंद्र से प्रदेश को उचित सहायता भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार एक दिन भी और चलती है तो ये प्रदेश की बदकिस्मती होगी 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment