Echo

PM मोदी ने अपने 7 मंत्रियों की हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगाई ड्यूटी, PM को देंगे रिपोर्ट

शिमला, भाजपा प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए आपदा प्रभावित क्षेत्रों को 1,500 करोड़ रुपये से अधिक सहायता रही की स्वीकृति प्रदान की गई है। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश इकाई इस निर्णय का हार्दिक स्वागत करती है, जो आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास स्थापित करेगा और प्रदेश में आपका ग्रस्त क्षेत्रों के राहत कार्यों को गति देगा। हिमाचल प्रदेश में चंबा, मंडी और कुल्लू जिला में भारी नुकसान हुआ है जिस पर केंद्र सरकार की कड़ी नजर है।

   उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं, हिमाचल प्रदेश, हरियाण, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर प्रदेश में आई भीषण आपदा के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा में फसलों एवं संपत्ति को भारी क्षति पहुँची है तथा जन-धन की हानि हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है । एनडीआरएफ सहित सरकार की सभी एजेंसियाँ एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस समय राहत एवं पुनर्वास कार्यों में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं। केंद्र सरकार द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सहायता हेतु हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपए तथा पंजाब के आपदा राहत कोष में पहले से मौजूद 12000 करोड़ के अतिरिक्त पंजाब के लिए 1,600 करोड़ रुपए की अंतरिम राशि की घोषणा की गई है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार, भाजपा संगठन एवं केंद्र सरकार के मंत्रीगण द्वारा सेवा कार्यों में सक्रिय सहयोग दिया जाना है। इस क्रम में, केंद्र सरकार के राज्य मंत्रियों को यह अपेक्षित है कि वे दिनांक 12 सितम्बर 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक, किसी भी दो दिन बाढ़ प्रभावित प्रदेशों में तहसील स्तर पर चल रहे सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, 12-16 सितंबर 2025 के मध्य विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों का हिमाचल प्रदेश दौरा निर्धारित है,।

ये मंत्री आएंगे हिमाचल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी हिमाचल प्रदेश में लगे हैं उनमें केंद्रीये मंत्री सावित्री ठाकुर (MoS WCD) 12-13 सितंबर को मनाली,  शांतनु ठाकुर (MoS Port, Shipping & Waterways) 12-13 सितंबर , बंजार , अजय टम्टा (MoS Highway & Road Transport 14-15 सितंबर  ,सिराज, मंडी, कुल्लू , दुर्गा दास उइके (MoS Tribal Affairs 13-14 सितंबर , भटियात, भरमौर वहीं इसके अलावा डॉ. सुकांता मजूमदार (MoS Education),  जितिन प्रसाद (MoS Commerce & Industry), जाधव राव गणपत राव (MoS Health & FW)के दौरों का कार्यक्रम अभी निर्धारित नहीं हुआ है।

केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर का हिमाचल दौरा 12 सितंबर 2025 को  शुरू हो गया है।भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश इकाई की ओर से इन मंत्रियों का हार्दिक स्वागत करती है और केंद्र सरकार के इस दूरदर्शी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय मंत्रियों आभार व्यक्त करती है। यह कदम हिमाचल प्रदेश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि सभी मंत्री चंबा मंडी और कुल्लू जिले में प्रवास करेंगे और उसके बाद अपने प्रवास की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेगे।

Share:
Share:
Comment
  • author
    Pinku Thakur

    Kullu Anni ka naam nahin Hai sar please Anni Naam jarur dalen sar

Leave A Comment