Echo

शिमला के नेरवा में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 युवकों की मौत

  शिमला :-   शिमला जिला के नेरवा तहसील के लोअर दियांडली में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। इस सड़क हादसे में दो  26  और 28 वर्षीय युवकों को मौत हो गई है। जिसके कारण समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है।

  सूचना के अनुसार घटना करीब बीती देर रात 12:40 बजे के आस पास पेश आई है। जब यह दोनों युवक एक बोलेरो कैंपर से नेरवा बाजार से अपने घर की तरफ जा रहे थे। लेकिन यह युवक लोअर दियांडली में पहुंचे तो चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जिससे इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय प्रज्वल तंगडाईक उर्फ गोलू और 26 वर्षीय जोंटी बणाईक के रूप में हुई है। जो स्थानीय दियालड़ी क्षेत्र के रहने वाले थे।

 उधर पुलिस से मिली जानकारी में अनुसार दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों शव को नेरवा हॉस्पिटल लाया गया है।परिजनों को जानकारी दे दी है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पहले भी सड़क दुर्घटनाएं पेश आ चुकी है। जहां इससे पहले भी दो सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दोनों युवकों की असामयिक मृत्यु से चंदलोक क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment