Echo

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों में लहराया एबीवीपी का परचम, अमित शाह ने दी बधाई



दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार जीत हासिल करते हुए पैनल की 4 में से 3 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा।
इस बड़ी जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एबीवीपी को बधाई दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा—"यह जीत युवाओं की ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और गति मिलेगी।”
इस चुनावोंं में,  कुल 1,53,100 पंजीकृत मतदाताओं में से 60,272 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत 39.36% रहा। इस बार 21 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई, लेकिन असली मुकाबला एबीवीपी और कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई के बीच देखने को मिला।
एबीवीपी के आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। उन्हें कुल 28,841 वोट मिले, जबकि एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को 12,645 वोट प्राप्त हुए।  उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के राहुल झांसला ने 29,339 वोट हासिल कर एबीवीपी के गोविंद तंवर (20,547 वोट) को हराया। सचिव पद पर एबीवीपी के कुणाल चौधरी ने 23,779 वोट पाकर एनएसयूआई के कबीर को मात दी। संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की दीपिका झा ने लवकुश भड़ाना को हराकर जीत अपने नाम की।







Share:
Share:
Comment
Leave A Comment