Echo

पीएम मोदी का देशवासियों को खुला पत्र: जीएसटी रिफॉर्म्स से हर वर्ग को राहत




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधारों को लेकर देशवासियों को संबोधित करते हुए एक खुला पत्र लिखा है। यह संदेश सोशल मीडिया के साथ-साथ मीडिया में भी जारी किया गया है।  प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के इस कदम को 'जीएसटी बचत उत्सव' बताया और नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू कर दी हैं। पीएम मोदी ने अपने पत्र में कहा कि इन सुधारों से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु उद्योग और कुटीर उद्योग — सभी को फायदा होगा। उन्होंने लिखा कि इस वर्ष त्योहारों के मौसम में देशवासियों को एक और उपहार मिल रहा है। 22 सितंबर से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होने के साथ ही पूरे देश में 'जीएसटी बचत उत्सव' की शुरुआत हो गई है।
 

इंश्योरेंस से लेकर घर के सामान तक हुआ सस्ता
प्रधानमंत्री ने पत्र में कहा कि नए जीएसटी सुधारों की विशेषता यह है कि अब मुख्य रूप से सिर्फ दो ही दरें रहेंगी। रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और अन्य सामान अब या तो टैक्स फ्री होंगे या 5 प्रतिशत की न्यूनतम दर पर उपलब्ध होंगे। इंश्योरेंस से लेकर घर के सामान तक सब सस्ता हुआ है। नए इंश्योरेंस प्लान अब जीएसटी के बिना दिए जाएंगे, जिससे लोगों पर बोझ और कम होगा।

 
कारोबारियों और उपभोक्ताओं के लिए आसान सिस्टम
प्रधानमंत्री ने लिखा कि यह देखकर खुशी होती है कि कई दुकानदार और व्यापारी अपने यहां ‘पहले और अब’ के बोर्ड लगा रहे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि सामान कितने सस्ते हो गए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि हमारी जीएसटी यात्रा 2017 में शुरू हुई थी, जब अनेक कर समाप्त कर कारोबारियों को राहत दी गई थी। अब ये नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स हमें और आगे ले जा रहे हैं। इसमें सिस्टम को और सरल बनाया गया है, जिससे दुकानदारों और लघु उद्योगों को और सुविधा होगी।


आयकर और जीएसटी सुधारों से 2.5 लाख करोड़ की सालाना बचत
अपने पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि नागरिक देवो भव हमारा मंत्र है। पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और देश में एक नया मध्यम वर्ग तैयार हुआ है। इस वर्ग को और मजबूत करना सरकार का संकल्प है। प्रधानमंत्री ने बताया कि मध्यम वर्ग की मेहनत को सम्मान देने के लिए अब तक 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आयकर में छूट दी गई है। नए जीएसटी सुधारों से भी सीधे लाभ मिलेगा। इस तरह आयकर और जीएसटी सुधारों से देशवासियों को सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।


आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी को अपनाने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आत्मनिर्भरता बेहद आवश्यक है। नए जीएसटी सुधार आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति देंगे। आत्मनिर्भरता के लिए जरूरी है कि हम स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि जब आप अपने देश के कारीगरों, श्रमिकों और उद्योगों के बनाए सामान खरीदते हैं, तो आप न केवल कई परिवारों की आजीविका में मदद करते हैं, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार भी सृजित करते हैं।

प्रधानमंत्री ने दुकानदारों और व्यापारियों से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे स्वदेशी सामान ही बेचें और गर्व से कहें — ‘ये स्वदेशी है’। उन्होंने कहा कि यही रास्ता हमें आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा।
पत्र के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि आपके घर की बचत बढ़े, आपके सपने पूरे हों, आप अपनी पसंद की चीजें खरीदें और त्योहारों की खुशी बढ़ाएं — यही मेरी कामना है। उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि और ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुभकामनाएं भी दीं।

 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment