रेप के आरोपों में गिरे युवा एसडीएम की मुश्किलें बढ़ी, लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल प्रदेश के युवा एच ए एस अधिकारी व एसडीएम ऊना की मुश्किलें बढ़ गई है। रेप के आरोपों से घिरे एचएएस अधिकारी एवं एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव को हिमाचल हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जांच रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए हैं। मामले की सुनवाई कल यानी शुक्रवार को दोबारा होगी।
न्यायाधीश राकेश कैंथला ने याचिका में दिए तथ्यों के आधार पर कहा कि प्राथमिकी में लगाए आरोपों से पता चलता है कि याचिकाकर्ता ने 10 अगस्त 2025 को पीड़िता के साथ रेप किया था।
कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला दिया, जिसमें यह निर्धारित किया था कि रेप के मामले में गिरफ्तारी से पहले जमानत नहीं दी जानी चाहिए। इसलिए कोर्ट ने कहा कि प्रार्थी को गिरफ्तारी से पहले अंतरिम जमानत देने के लिए पर्याप्त सामग्री नहीं है।
महिला आयोग ने लिखा संज्ञान
वहीं रेप मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग की चेयरमैन विद्या देवी ने बताया कि उन्होंने SP ऊना को फोन कर इस मामले में निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं।
विद्या नेगी ने बताया कि एसपी ने उन्हें कानून के तहत कार्रवाई का भरोसा दिया है। दोषी को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। वहीं, रेप का मामला दर्ज होने के बाद युवा अधिकारी अंडरग्राउंड हो गया है।
बता दें कि, बीते मंगलवार को एक युवती ने एसडीएम ऊना पर रेप करने के आरोप लगाए। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि एसडीएम से उसकी सोशल मीडिया पर बातचीत हुई।
अधिकारी ने उसे कई बार अपने ऑफिस बुलाया। डेढ़ महीने पहले जब वह ऑफिस पहुंची, तो एसडीएम उसे अपने पर्सनल कक्ष में ले गया। वहां उसने युवती के कंधों पर हाथ रखा और बाजू से पकड़ लिया।
युवती बोली- एसडीएम ने रखा शादी का प्रस्ताव
युवती के अनुसार, एसडीएम ने शादी का प्रस्ताव रखा। विरोध करने पर उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके 10 दिन बाद एसडीएम ने ऊना विश्राम गृह में किसी और के नाम से कमरा बुक करवाया। रात 10 बजे वहां आकर फिर से जबरन संबंध बनाए।
पीड़िता के अनुसार, जब उसने शिकायत करने की बात कही, तो एसडीएम ने ऑफिस में बनाई वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उसने बात करना कम कर दिया। युवती जब उसके घर गई, तो उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया।.
Leave A Comment