Echo

हिमाचल का एक और HAS अधिकारी यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरा..?

कुल्लू :- हिमाचल प्रदेश में SDM ऊना के बाद एक और अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे है ।  कुल्लू के पूर्व एसडीएम पर भी एक युवती ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है । प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने होम सेक्रेटरी को ईमेल भेजकर इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव द्वारा जांच आदेशो के बाद  आने वाले दिनों में साल 2013 बैच के HAS अधिकारी एवं कुल्लू के पूर्व एसडीएम विकास शुक्ला की मुश्किलें बढ़ सकती है। विकास शुक्ला इन दिनों हमीरपुर जिला के सुजानपुर में बतौर एसडीएम सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने महिला द्वारा लगाए सभी आरोप निराधार बताए।

महिला ने क्या लगाए आरोप..?

शुक्ला पर आरोप है कि बीते साल जब वह कुल्लू में एसडीएम के तौर सेवाएं दे रहे थे, उस दौरान कुल्लू जिला के एक महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जब वह कुल्लू पुलिस के पास गई तो पुलिस ने भी इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एक एडवोकेट ने हिमाचल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की। इस याचिका पर बीते दिनों हाईकोर्ट ने एसपी कुल्लू, महिला थाना कुल्लू, पूर्व एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला से जवाब मांगा है।

पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप ..?

   पीड़ित महिला के अनुसार, विकास शुक्ला ने यह कहकर अपने घर बुलाया कि उसके खिलाफ कोई शिकायत आई है। जब वह आवास पर पहुंचीं तो विकास शुक्ला ने दरवाजा बंद कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। यह आरोप पुलिस को दी शिकायत में महिला ने लगाए हैं। पुलिस को दी  में बताया गया कि कुछ दिन बाद माफी मांगने के बहाने दोबारा अपने घर बुलाया। घर पहुंचते ही अधिकारी ने उसके पर्स से मोबाइल निकालकर अपने पास रख लिया और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने कुल्लू के पूर्व एसडीएम पर दो बार उसका गर्भपात करवाने और जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया। पीड़िता के इन आरोपों की अब पुलिस को जांच करनी होगी।

उन्हें फंसाने की साजिशः विकास

इसे लेकर, कुल्लू के पूर्व एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया-महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे है। महिला ने उन्हें फंसाने के लिए यह साजिश रची है। उन्होंने बताया- पहले भी इस मामले की जांच हो चुकी है। अब यदि दोबारा जांच होती है तो उसमें भी पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने हाईकोर्ट के नोटिस का जवाब भी दे दिया है

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment