Echo

महिलाओं को सौगात : पीएम मोदी ने लॉन्च की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’




बिहार की महिलाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक  रहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की और एक साथ 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ₹10-10 हजार की राशि ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन में नए अवसर खोलने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पावन दिनों में बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला है। उन्होंने इसे एक शुभ संकेत बताते हुए कहा कि नवरात्रि का आशीर्वाद हम सबके लिए एक बड़ी शक्ति है। पीएम मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना उनके सपनों को नए पंख देने वाली है।


75 लाख खातों में पहुंचे ₹10-10 हजार
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से अब तक 75 लाख बहनें जुड़ चुकी हैं। आज सभी 75 लाख बहनों के खातों में एक साथ राशि भेजी गई है। उन्होंने कहा कि जब कोई बहन रोजगार या स्वरोजगार करती है तो वह न सिर्फ खुद का भविष्य बदलती है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को नई दिशा देती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने यह कदम उठाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मजबूत नींव रखी है।

 
जन-धन योजना से संभव हुआ सीधा लाभ
पीएम मोदी ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जन-धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं-बहनों के खाते न खुलवाए गए होते तो आज इतना बड़ा काम संभव नहीं हो पाता। पहले योजनाओं का पैसा बीच में ही लूट लिया जाता था, लेकिन अब जो पैसा भेजा जाता है, वह पूरा-का-पूरा सीधे बहनों के खाते में जमा होता है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पारदर्शी शासन की बड़ी उपलब्धि है।


हमें बेटियों की तरक्की पर गर्व
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। बड़ी संख्या में बेटियां पुलिस-फोर्स में भर्ती हो रही हैं, तो कई बेटियां लड़ाकू विमान तक उड़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज और देश तभी आगे बढ़ सकता है जब उसकी बहन-बेटियां मजबूत और आत्मनिर्भर हों। पीएम मोदी ने कहा कि उनके दो भाई—नरेंद्र और नीतीश—हमेशा बिहार की बहनों-बेटियों की प्रगति के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।





Share:
Share:
Comment
Leave A Comment