हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को दो नए न्यायाधीश मिले हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर वरिष्ठ अधिवक्ता जियालाल भारद्वाज और रोमेश वर्मा को न्यायाधीश नियुक्त किया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी.आर. गवई की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 15 सितंबर को दोनों नामों को स्वीकृति प्रदान की थी। इसके उपरांत राष्ट्रपति से अंतिम अनुमोदन प्राप्त हो गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता जियालाल भारद्वाज जिला सोलन के अर्की क्षेत्र से संबंध रखते हैं जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता रोमेश वर्मा जिला शिमला के सुन्नी क्षेत्र से हैं। दोनों अधिवक्ताओं का न्यायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और उल्लेखनीय कार्य रहा है, जिसके आधार पर उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है।
वर्तमान में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 11 है। दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से यह संख्या बढ़कर 13 हो जाएगी। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल नव नियुक्त न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे, जिसके उपरांत वे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
Leave A Comment