सुक्खू सरकार ने 24 घंटे में पलटा अपना ही फैसला, IAS संजय गुप्ता दी बड़ी जिम्मेवारी
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 24 घंटे के भीतर अपना फैसला पलट दिया है। संजय गुप्ता (आईएएस: 1988) को अतिरिक्त मुख्य सचिव (नगर एवं ग्राम नियोजन एवं आवास) के पद पर नियुक्त किया है। उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। सुक्खू सरकार ने 24 घंटे के भीतर अपने फैसले में बदलाव किया है।
सरकार ने बीती रात को संजय गुप्ता को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष केके रूप में नियुक्त किया था इसके अलावा उनके पा रोपवे एवं रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, शिमला के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल था।
वहीं इसके अतिरिक्त,ओंकार चंद शर्मा (आईएएस: 1994 बैच, जो वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव जनजातीय विकास, है सरकार ने उन्हें रोपवे और रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड शिमला के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी दे दिया है।
वहीं, कमलेश कुमार पंत (आईएएस: 1993) को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वे अब अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व)-सह-वित्त आयुक्त (राजस्व), अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन, गृह और सतर्कता), वित्त आयुक्त (अपील) और हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शिमला के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। केके पंत पहले पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष थे लेकिन बीती रात को सरकार ने संजय गुप्ता को बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था लेकिन सरकार ने एक बार पुनः उन्हें ही बोर्ड की जिम्मेदारी सौंप दी है।
qkrfejvndu
elejtryjkjpeqrxzsmllrqrrixqgny