सरकारी स्कूलों के होनहारों के लिए समग्र शिक्षा की ओर से नीट-जेईई बूट कैंप
समग्र शिक्षा जेईई और नीट की फ्री कोचिंग देकर सरकारी स्कूली बच्चों का भविष्य संवार रहा है। स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन कोचिंग के अलावा अब समग्र शिक्षा ऑफलाइन कोचिंग कैंप भी आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में जेईई और नीट की तैयारियों के लिए प्रदेश के मेधावी स्कूली बच्चों के लिए धर्मशाला में नौ दिवसीय बूट कैंप आयोजित किया जा रहा है। 18 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे इस कैंप में विभिन्न सरकारी स्कूलों से चयनित 68 मेधावी विद्यार्थियों को जेईई और नीट की निशुल्क व गहन तैयारी करवाई जा रही है।
जेईई और नीट के लिए अलग-अलग कोचिंग सत्र
इस विशेष बूट कैंप में 50 छात्र जेईई और 18 छात्र नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इन छात्रों को होटल धौलाधार, धर्मशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्रों को उनके ऑनलाइन शिक्षकों से आमने-सामने संवाद करने, समस्या समाधान करने और गहराई से विषय समझने का अवसर मिल रहा है। अवंती फेलोज की ओर से प्रशिक्षित उच्च शिक्षित ट्रेनर बच्चों को विषयों की इन-डेप्थ स्टडी, मॉक टेस्ट और परीक्षा रणनीति की भी तैयारी करवा रहे हैं। समग्र शिक्षा की ओर से विद्यार्थियों की सुरक्षा व देखरेख के लिए दो शिक्षक एस्कॉर्ट के रूप में भी साथ मौजूद हैं।
बच्चों के लिए रोजाना सघन अध्ययन कार्यक्रम
बूट कैंप में रोजाना तीनों विषयों — भौतिकी, रसायन, गणित/जीवविज्ञान की गहन पढ़ाई करवाई जा रही है। कैंप के अंतिम दिन एक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों की इस दौरान हुई प्रगति का आंकलन किया जाएगा। उसी दिन एक समापन समारोह भी रखा जाएगा, जिसमें अधिकारियों की उपस्थिति में छात्रों का उत्साहवर्धन किया जाएगा।
छात्रों में उत्साह, सरकार और समग्र शिक्षा के प्रति आभार
फ्री बूट कैंप को लेकर छात्र बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि यह अवसर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के साथ-साथ नई दिशा और आत्मविश्वास भी दे रहा है।
छात्रों ने हिमाचल सरकार और समग्र शिक्षा का इस पहल के लिए आभार प्रकट किया है और इसे अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाला कदम बताया है।
फ्री कोचिंग से विद्यार्थियों के सपनों को दे रहे हैं उड़ान: राजेश शर्मा
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि समग्र शिक्षा का मकसद बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है। समग्र शिक्षा विशेष तौर पर सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नीट और जेईई जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए मजबूत तैयारी का अवसर दे रहा है, ताकि वे भी अपने सपनों को साकार कर सकें।
राजेश शर्मा ने कहा कि यह बूट कैंप छात्रों की तैयारी में एक मजबूत कदम साबित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इसमें भाग लेने वाले छात्र नीट और जेईई में निश्चित तौर पर सफल होंगे और आगे चलकर दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा बनेंगे।
Leave A Comment