समग्र शिक्षा ने जेईई-नीट की फ्री कोचिंग के लिए आयोजित किया चयन टेस्ट
समग्र शिक्षा सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चों को जेईई और नीट(JEE-NEET) की निशुल्क कोचिंग प्रदान कर रहा है, ताकि कोई भी मेधावी बच्चा संसाधनों के अभाव में अपने सपनों को पूरा करने से वंचित न रहे। समग्र शिक्षा हर साल मेधावी बच्चों को फ्री कोचिंग के लिए तैयार करता है।
समग्र शिक्षा की ओर से इसके लिए कक्षा 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन चयन टेस्ट प्रदेश के सभी 12 जिलों में आयोजित किया गया। समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस महत्वाकांक्षी पहल के तहत प्रदेश के लगभग 7,000 छात्रों ने भाग लिया। इस टेस्ट में छात्रों को भौतिक प्रश्न पत्र और OMR शीट प्रदान की गईं, जिनमें उन्होंने अपने उत्तर अंकित किए। सभी OMR शीटों को संबंधित स्कूलों से एकत्र कर डिजिटल रूप से स्कैन किया जाएगा, ताकि मूल्यांकन सटीक और पारदर्शी तरीके से हो। इस टेस्ट में मेरिट में आने वाले छात्रों का चयन फ्री कोचिंग के लिए किया जाएगा।
टेस्ट में चयनित छात्रों के लिए कोचिंग और गाइडेंस
इस टेस्ट में मेरिट में आने वाले मेधावी छात्रों का चयन ऑनलाइन कोचिंग के लिए किया जाएगा। इन छात्रों की तैयारी लाइव ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से करवाई जाएगी। छात्रों को हफ्ते में छह दिन, प्रतिदिन दो कक्षाएं, व्यक्तिगत मार्गदर्शन, शंकाओं का समाधान, साप्ताहिक परीक्षण और प्रदर्शन की नियमित निगरानी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इसके अतिरिक्त, छात्रों को पूर्ण JEE, NEET सिलेबस कवर करने वाले तैयारी मॉड्यूल ( Preparation modules) , स्कॉलरशिप, काउंसलिंग और परीक्षा पंजीकरण में सहायता भी प्रदान की जाएगी। चयनित छात्रों को ऑफलाइन रेजिडेंशियल बूटकैम्प में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। बूटकैम्प में छात्रों को गहन अभ्यास, मार्गदर्शन और मेंटरिंग के माध्यम से तैयारी को और मजबूत बनाने का अवसर मिलेगा। इस तरह, छात्र न केवल अपनी अकादमिक योग्यता बढ़ाएंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से भी आत्मविश्वासी बनेंगे। फ्री कोचिंग सुविधा देना हिमाचल सरकार और समग्र शिक्षा का शिक्षा के क्षेत्र में समानता, गुणवत्ता और अवसर प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रदेश के सभी योग्य और मेधावी छात्र उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में समान अवसर प्राप्त करें और अपने भविष्य को सफल बनाने में सक्षम बनें।
सरकार व समग्र शिक्षा हर बच्चे को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों को जेईई-नीट की फ्री कोचिंग दी जा रही है, ताकि कोई भी छात्र संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों को पूरा करने से वंचित न रहे। यह पहल हिमाचल सरकार और समग्र शिक्षा की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत हर योग्य छात्र को समान और प्रभावी अवसर मिले। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा का उद्देश्य केवल पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों को जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अपने सपनों को साकार करने के लिए सक्षम बनाना है।
Leave A Comment