Echo

पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सुक्खू सरकार ने बदला विभाग का सबसे बड़ा अफसर, पूरी खबर पढ़ें

हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल: सी. पाल रासु बने पंचायती राज विभाग के नए सचिव
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़े प्रशासनिक बदलाव करते हुए पंचायती राज विभाग में सचिव स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। सरकार ने विभाग के सचिव राजेश शर्मा को पद से मुक्त करते हुए उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सी. पाल रासु को नया सचिव नियुक्त किया है। यह आदेश जारी होते ही तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार ने यह कदम विभागीय कार्यों की गति तेज करने और पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया है। लंबे समय से सचिव पद पर कार्यरत रहे राजेश शर्मा के स्थान पर अब सरकार नए दृष्टिकोण और तेज निर्णय क्षमता वाले अधिकारी से विभाग में नई ऊर्जा लाना चाहती है।
सी. पाल रासु इससे पहले भी कई अहम विभागों की कमान संभाल चुके हैं। उन्हें एक सख्त, कुशल और परिणाम-उन्मुख अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उम्मीद है कि उनके कार्यभार ग्रहण करते ही पंचायती राज विभाग में पारदर्शिता, जवाबदेही और योजनाओं के क्रियान्वयन की रफ्तार और तेज होगी।
सरकारी स्तर पर माना जा रहा है कि पंचायतों से जुड़े कई लटके हुए मुद्दे—जैसे विकास कार्यों में देरी, वित्तीय मंजूरी, निगरानी तंत्र और ग्राम स्तरीय योजनाओं का क्रियान्वयन—अब नए सचिव के नेतृत्व में नई दिशा पाएंगे।
इधर, बदलाव के बाद सभी जिला पंचायत अधिकारी और फील्ड अधिकारी नए सचिव से मार्गदर्शन के लिए तैयारियों में जुट गए हैं, ताकि आगामी योजनाओं, बजट आवंटन और विकास कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके।
सरकार के इस फैसले को व्यापक प्रशासनिक सुधार का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका सीधा लाभ प्रदेश की 3,000 से अधिक पंचायतों तक पहुंचने की उम्मीद है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment