Echo

लगातार बढ़ रही मंहगाई ने समाज के हर वर्ग की कमर तोड़ी : युवा कांग्रेस


 प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग की वाईस चेयरमैन शुबरा जिंटा ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता में  कहा कि लगातार बढ़ रही मंहगाई ने  समाज के हर वर्ग की कमर तोड़ दी है ।

उन्होंने कहा कि  जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार को जनता को महंगाई से राहत दिलवाने में प्रयासरत होना चाहिए था लेकिन वह केवल मुद्दे से भटकाने की दिशा में ही काम कर रही है । शुबरा जिंटा ने कहा कि पिछले 12-13 दिनों से पेट्रोल व डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और हिमाचल के अधिकतम जिलों में पेट्रोल की क़ीमत का आँकड़ा शतक पूरा कर चुका है । रसोई गेस सिलेंडर के दाम एक बार फिर हज़ार के ऊपर है । इसी महीने सीमेंट व सरिया के दामों में भी भारी बृद्धि की गई है । पेट्रोल व डीज़ल रेट बढ़ने का असर यह है कि ट्रक यूनियनों ने भी भाढ़ा 2 रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया जिसका प्रभाव अब हर घरेलू अर्थ व्यवस्था पर पड़ेगा । ये बहुत ही चिंताजनक है । 

शुबरा जिंटा ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव के परिणाम आने के बाद सुनियोजित तरीक़े से सभी रोजमर्रा की चीज़ों में बढ़ोतरी कर इस मंहगाई से भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश वासियों के साथ बहुत धोखा किया है। आज सरकार और उसके अहंकारी नुमाइंदे मंहगाई के प्रश्न पर चुप्पी साधे हुए हैं । 

उन्होंने कहा कि जब  यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोल व डीज़ल के दाम बढ़ते थे तो उस वक़्त बाबा राम देव ने आपकी अदालत में कहा था कि पेट्रोल व डीज़ल के दाम इतने बढ़ गए कि आम आदमी का जीना बहुत मुश्किल हो गया है और भाजपा के एजेंट बन कर वोट माँगते थे और आज वे चुप बैठे हुए हैं । 

शुबरा ने कहा कि सरकार द्वारा नियोजित मंहगाई के विरोध में आज प्रदेश का हर वर्ग आने वाले शिमला नगर निगम व विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मन बना दिया है । इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता पंकज कुमार भी मौजूद थे।


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment