Echo

विश्व रेड क्रॉस दिवस पर 8 मई को होगा रक्तदान शिविर


हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी  8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर  रेडक्रॉस भवन, वार्नस कोर्ट (राजभवन के समीप) में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। सोसायटी के सचिव संजीव ने कहा कि शिविर प्रातः 10 बजे आरम्भ होगा और सायं 4 बजे सम्पन्न हो जाएगा।

उन्होंने लोगों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रक्तदान का आग्रह किया, ताकि जरूरतमंद मरीजों के अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके। 

संजीव ने बताया कि राज्य रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में मरीजों व आउटसोर्स कर्मचारियों को 200 हाइजीन किट वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि राज्य रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों तथा मरीजों की मदद के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रयास किए जाते हैं। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment