Echo

धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तान का झंडा फहराना प्रदेश व देश को अस्थिर करने की साजिश:एबीवीपी






विधानसभा धर्मशाला में खालिस्तान का झंडा फहराने को एबीवीपी ने  प्रदेश व देश को अस्थिर करने की साजिश करार दिया है। एबीवीपी के प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि  विधान सभा परिसर धर्मशाला मे बीते कल हुई घटना शर्मनाक व कायरता पूर्ण  है । खालिस्तान समर्थक कुछ लोगों द्वारा विधानसभा के गेट व दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद जैसे वाक्यों को रात के अंधेरे में लिख कर देव भूमि को शर्मशार करने वाला काम है।प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवा बहुत बड़ी संख्या में भारतीय सेना मे अपनी सेवाएं देते है व अपने देश की सेवा करने के लिए कार्य करते है। सेना का हर सातवां मेडल हिमाचल के रणबांकुरो को मिलता है, ऐसे में कुछ कायर रात के अंधेरे में ऐसे देश विरोधी ताकते जो देश को बदनाम करने व दंगे फैलाने का काम करते है उनके द्वारा ऐसे घिनौनी हरकतों को अंजाम देते हैंं । इसे हिमाचल प्रदेश का युवा कभी भी सहन नहीं करेगा । जबसे देश मे किसान आंदोलन का संचलन हुआ है तबसे ऐसी घटनाओं को अंजाम देने मे ये कथित खालिस्तानी संगठन काम करने मे लगे हुए है ।

उन्होंने कहा कि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश समाज मे काम करने वाला छात्र संगठन है।  विद्यार्थी परिषद ऐसे लोगो का कड़ा विरोध करती है और प्रशासन व पुलिस से मांग करती है कि जल्द ऐसे दोषियों को हिरासत मे ले ताकि आने वाले समय मे इस घटनाएं न हो अन्यथा विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन करने से पीछे नही हटेगा व ऐसे असमाजिक देशविरोधी तत्वों के खिलाफ प्रांत भर के युवाओं को लामबंद करते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment