Echo

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सरकार व विपक्ष में तीखी नोकझोंक

प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में दूसरे दिन सरकार व विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सत्र के शुरुआत में ही विपक्ष ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत की सीबीआई जांच को लेकर सरकार को घेरा और मौत से जुड़े कागजात मुख्यमंत्री के समक्ष लहराए और सदन से सांकेतिक वकआउट भी किया। इसके उपरांत सदन एक बार पुनः सुचारु रुप से शुरू हुआ और शिलाई से विधायक हर्षवर्धन चौहान ने भारी बारिश के कारण भूस्खलन की भेंट चढ़े राष्ट्रीय उच्च मार्ग की जगह वैकल्पिक मार्ग को बनाने के लिए सदन के समक्ष ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जिसका उत्तर देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की सरकार ने संबंधित विभागों को वैकल्पिक मार्ग निकालने के दिशा निर्देश दे दिए हैं।इसके पश्चात हिमाचल प्रदेश सरकार में नवनियुक्त मुख्य सचेतक भटियात से विधायक विक्रम जरियाल ने सदन मैं ट्राईबल एरिया सब प्लान बिल 2021 लाने की बात कही।साथ ही साथ खालिस्तानी संगठनो द्वारा दी जा रही धमकियों पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सभी विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने की भी बात कही|

तदोपरांत विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सत्र को तीसरे दिन 11:00 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment