Echo

शिमला में भूस्खलन से एक लड़की की मौत, दो घायल


शिमला के ढली में पेट्रोल पम्प के नजदीक तंबू लगाकर रह रहे हरियाणा जीरकपुर के परिवार पर पहाड़ी से मलवा गिरने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को आईजीएमसी में भर्ती किया गया है।


हिमाचल में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राजधानी शिमला भी बारिश आफत बन कर आई है। शिमला के ढली में भी तेज बारिश से सुबह करीब पांच बजे भूस्खलन हुआ। जिसकी चपेट में टनल के पास पेट्रोल पंप के साथ दीवार की तरफ सड़क में तंबू बनकर  रहने वाला एक परिवार आ गया। इससे 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। हरियाणा निवासी सतपाल निवासी बटर नाल जीरकपुर पंजाब की पुत्री 14 वर्षीय करीना की भूस्खलन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई तथा आशा (16 वर्ष) व कुलविंदर (24 वर्ष) घायल अवस्था में हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment