हिमाचल सरकार ने राम सुभग सिंह की जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आरडी धीमान को नया मुख्य सचिव लगाया है।
आरडी धीमान 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । सरकार की ओर से उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है । इस तरह उनकी नियुक्ति वर्ष 1987 बैच के आईएएस अधिकारी रामसुभग सिंह के स्थान पर की गई है। बताया जा रहा हैं कि राम सुभग सिंह का नाम मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आगे चला हुआ है। इनके इलावा वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस व आईएफएस कॉडर के अधिकारियों के साथ-साथ अधिवक्ताओं के नाम भी मुख्य सूचना आयुक्त की दौड़ में शामिल है।
इसके साथ ही आरडी धीमान के मुख्य सचिव बनाने पर सुपरसीड हुए अफसर एडवाइजर लगाने पड़े हैं। आरडी धीमान को मुख्य सचिव नियुक्त करने के साथ ही राज्य सरकार ने तीन सीनियर आईएएस अधिकारियों को विभागों से हटाकर एडवाइजर लगाया है। पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह अब प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रिंसिपल एडवाइजर होंगे। निशा सिंह अब ट्रेनिंग और फौरन असाइनमेंट में प्रिंसिपल एडवाइजर नियुक्ति की गई हैं। संजय गुप्ता को प्रिंसिपल एडवाइजर जन शिकायत निवारण लगाया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रही भारत सरकार से लौटी महिला आईएएस अधिकारी मीरा मोहंती को दिल्ली में ही रेजिडेंट कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment